मेरठ, सितम्बर 22 -- मेरठ। मेरठ कॉलेज में उप्र बार काउंसिल द्वारा एडवोकेट पंजीकरण के लिए मूट कोर्ट में हुए प्री-वायवा में पांच सौ से अधिक आवेदक पहुंचे। बार काउंसिल ऑफ यूपी के पूर्व चेयरमैन अजय यादव एवं अधिवक्ता विनोद कुमार पाण्डेय सहित बतौर विषय विशेषज्ञ कॉलेज से प्रो.प्रवीण दुबलिश मौजूद रहे। पंजीकरण के लिए आयु-सीमा निर्धारित नहीं है। इसी कारण वायवा में 81 और 71 वर्षीय दो आवेदक भी पहुंचे। प्रो.दुबलिश के अनुसार यह सच है कि ज्ञान अर्जन की दृष्टि से आयु कभी भी बाधा नहीं होती, लेकिन अधिवक्तावृत्ति व्यावसायिक पेशा है, जिसके दुरुपयोग की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में बीसीआई भविष्य में अधिवक्ता पंजीकरण हेतु उचित आयु-सीमा निर्धारित करने की दिशा में पहल करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...