रांची, फरवरी 26 -- रांची। झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने पासओवर मामलों में टाइम नहीं दिए जाने पर नाराजगी जतायी और हाईकोर्ट से न्यायिक प्रक्रिया के तहत सुविधा सामान्य तरीके से देने का आग्रह किया गया है। एडवोकेट एसोसिएशन की आम बैठक में इसका प्रस्ताव भी पास किया गया। बैठक में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर न्यायिक प्रक्रिया में किसी मामले में पासओवर या समय देने का प्रावधान एक स्थापित प्रथा है। एसोसिएशन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की प्रथा के अनुसार, अदालती कार्यवाही के पूरे दिन के दौरान वकीलों को कम से कम एक पासओवर देने पर विचार करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...