मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- पारू। उस्ती पंचायत के सिंगाही निवासी सह अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रामशरण प्रसाद सिंह (89) का गुरुवार निधन हो गया। वे पंचायत के पूर्व मुखिया एवं प्रखंड के समग्र विकास परियोजना गोकुला के अध्यक्ष पद पर भी रहे थे। भाजपा नेता और पारू व्यपार मंडल के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि रामशरण बाबू मिलनसार व्यक्ति थे। वे उस्ती पंचायत के 1978 से 2006 तक मुखिया रहे। वरीय अधिवक्ता मो. दाउद ने कहा कि रामशरण बाबू की इलाके में गहरी पैठ थी। उनके निधन से अधिवक्ता संघ और समाज की अपूरणीय क्षति हुई है। निधन पर सामाजिक कार्यकर्ता मो. अमीन कौशर उर्फ सोनू, पूर्व प्रमुख सह मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह, मुखिया संघ की अध्यक्ष आशा देवी, अजय रस्तोगी, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, अधिवक्ता अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, कमलेश सिंह, रामाशंकर सिं...