मैनपुरी, फरवरी 25 -- एडवोकेट एमेंडमेंट बिल 2025 के विरोध में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। दीवानी बार और कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से कलक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए बिल वापस लेने की मांग की। कहा कि केंद्र सरकार अधिवक्ताओं के अधिकारों को छीन रही है। बिल जब तक वापस नहीं लिया जाता तब तक अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने कहा कि एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संशोधन बिल 2025 में केंद्र सरकार द्वारा बार काउंसिल ऑफ इंडिया एवं अधिवक्ताओं की स्वायत्ता समाप्त करने का कुचक्र रचा है। अधिवक्ताओं के अधिकारों को समाप्त करने के प्रावधान एक्ट में किए गए। लेकिन अधिवक्ता समाज ऐसा नहीं होने देगा और इसका पुरजोर विरोध करता है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सवेंद्र सिंह यादव ने भी अधिवक्ता संशोधन बिल...