मधुबनी, फरवरी 20 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। केन्द्र सरकार के प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के विरोध में शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ में बैठक कर वकीलों ने विरोध जताया। वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वकीलों ने सर्वसम्मति से अधिवक्ता संशोधन बिल के कई उपबंधों पर आपत्ति जताया। बैठक में सर्वसम्मति से हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। वकीलों ने प्रस्तावित बिल को अधिवक्ता की गरिमा एवं स्वतंत्रता पर खतरा बताया। बैठक में आंदोलन की रुपरेखा पर भी चर्चा हुई। अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह ने कहा कि एडवोकेट अमेंडमेंट बिल अधिवक्ताओं के खिलाफ है। अधिवक्ताओं की समस्या दूर करने के बजाय उन्हें प्रताड़ित करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विधि मंत्रालय द्वारा तैयार ड्राफ्ट में कई खामियां है। जबतक इसे दूर नहीं किय...