गोपालगंज, फरवरी 23 -- शहर के एक मैरेज हॉल में जिले के वकीलों का सम्मेलन हुआ आयोजित जिले के 36 वकीलों ने सम्मेलन में जन सुराज की ग्रहण की सदस्यता। विधि संवाददाता । जन सुराज लॉयर्स फॉर न्यू बिहार के बैनर तले शनिवार को शहर के एक मैरेज हॉल में जिले के वकीलों का सम्मेलन आयोजित किया गया। मौके पर जिले के 36 वकीलों ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व आईएफएस मनोज भारती तथा हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता और पार्टी उपाध्यक्ष वाईवी गिरि मुख्य अतिथि थे। सम्मेलन में एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई। विशेष रूप से वकीलों पर सरकार के बढ़ते नियंत्रण और युवा वकीलों के लिए पेशे में नई बाधाओं पर चिंता व्यक्त की गई। वकीलों ने कहा कि यदि इन मुद्दों का समाधान नहीं किया गया तो न्याय...