मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव जल्द कराए जाएंगे। इसको लेकर सोमवार को एसोसिएशन की आमसभा हुई। डॉ. पवन कुमार की अध्यक्षता में अधिवक्ता रामबाबू राय को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं त्रिस्तरीय कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। इसमें नरेश कुमार, नरेंद्र कुमार यादव व रामसरोज कुमार को शामिल किया गया है। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी एसके झा ने बताया कि बहुत ही जल्द चुनाव की तिथि घोषणा होगी। आमसभा में वरीय अधिवक्ता बीके लाल, महासचिव राजीव रंजन, राकेश कुमार सिंह ऊर्फ टुन्ना सिंह, नवल किशोर प्रसाद सिंह, रजी अहमद सिद्दकी, ललित कुमार, सज्जाद आलम, विनोद कुमार, अश्विनी कुमार, मुकेश ठाकुर, संगीता कुमारी, ब्रजेश कुमार, प्रमोद ठाकुर,भोलेनाथ वर्मा व कवि कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

ह...