मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एडवोकेट्स एसोसिएशन सत्र 2025-2027 के आम चुनाव को लेकर 48 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 13 अक्टूबर को योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित होगी। 14 अक्टूबर को उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। 17 अक्टूबर को मतदान व 18 अक्टूबर को मतगणना होगी। निर्वाची पदाधिकारी रामबाबू राय व सहायक निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार शाही ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। ये हैं उम्मीदवार - अध्यक्ष (पद एक) : अनिल कुमार झा, वीरेंद्र कुमार लाल, ज्वाला प्रसाद राय, श्रीनिवास शर्मा। उपाध्यक्ष (पद तीन) : अरविन्द कुमार शर्मा, ललित कुमार, मुकेश कुमार, विजय कुमार वर्मा। महासचिव (पद एक) : असीम कुमार, नवल किशोर प्रसाद सिंह, राकेश कुमार सिंह, उमेश प्रसाद सिंह। सहायक सचिव (पद तीन) : ...