लखीमपुरखीरी, फरवरी 21 -- यूपी बार कौंसिल के निर्देश पर शुक्रवार को वकीलों ने अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में प्रदर्शन किया। बांह में काली पट्टी बांधकर वकीलों ने नारेबाजी की। इसके बाद चौराहे पर जाकर विधेयक का पुतला फूंका। इसके बाद तहसील जाकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आदि के नाम एसडीएम के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। निघासन सिविल कोर्ट में वकीलों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर सभा की। इसमें संशोधन विधेयक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा गया कि सरकार वकीलों के कल्याणक की योजनाएं तो लागू नहीं कर पाती है लेकिन उनके हाथ बांधने वाले काम करने में आगे है। वहां से नारेबाजी करते सभी वकील निघासन सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता की अगुआई में विधेयक का पुतला लेकर चौराहे पर पहुंचे। चौराहे पर पुतला फूंकने के बाद फिर नारेबाजी करते तहसी...