साहिबगंज, नवम्बर 30 -- साहिबगंज। ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25 दिसम्बर को मनाया जायेगा। इसके एक माह पहले से तैयारी शुरू हो जाती है। इसके अलावा क्रिसमस को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन चर्च में होता है। क्रिसमस के पहले चार रविवार को प्रभु ईसा मसीह के आगमन को एडवेंट संडे के रूप में मनाया जाता है। इसी एड्वेंट डे के मौके पर रविवार को स्थानीय घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पहले एड्वेंट डे के अवसर पर चर्च में फादर के नेतृत्व में मिस्सा पूजा करायी गयी। इसके बाद विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई अन्य कार्यक्रम किया गया। इसी दिन को प्रभु यीशू के आगमन काल में प्रवेश करने की खुशी मनायी जाती है। इसी दिन से ईसा मसीह के जन्मोत्सव के लिए आगमन काल का आरंभ माने जाने के कारण मसीही विश्वासियों...