कटरा, अगस्त 18 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में पांच बच्चों की डूबकर मौत हो गयी। कटरा प्रखंड के बंधपुरा चौर में गोरधोआ पुल के पास पानी भरे गड्ढे में नहाने उतरे दो किशोर व तीन बच्चों की डूबकर मौत से खंगुरा में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि मछली के लिए लगाई गई बांस की बारी से कूदकर सभी गड्ढे में नहा रहे थे और सेल्फी भी ले रहे थे। खतरनाक सेल्फी का चस्का मौत का कारण बन गया। बच्चों को गहराई का अंदाजा नहीं था। इसी के कारण सभी डूब गए। पुल के पास रखी चप्पल देखकर गोताखोर गड्ढे में उतरकर तलाशी अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को पानी से बाहर निकाला गया। रविवार दोपहर बाद सभी एक साथ निकले थे। देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि, जिस जगह सभी स्नान कर रहे थे। वहां मछली मारने के लिए बांस की बार...