बदायूं, जून 12 -- भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत अल्मोड़ा में चल रहे नेचर स्डटी कम ट्रेनिंग कैंप और एडवेंचर शिविर के दूसरे दिन घनें जंगलों, दुर्गम पहाड़ियों और कंदराओं से होते हुए स्काउट गाइड हैड़ाखान बाबा आश्रम पहुंचे। यहां स्काउट गाइड को विभिन्न औषधीय पौधों की जानकारी दी गई। नेचर स्डटी कम ट्रेनिंग कैंप के लीडर आफ द कोर्स विष्णु विश्वकर्मा और एडवेंचर प्रोग्राम लीडर आफ द कोर्स अमित सैनी के नेतृत्व में बदायूं, बनारस, कुशीनगर और लखनऊ के स्काउट-गाइड और रोवर-रेंजर ने प्रकृति के नजदीक जाकर जीवन जीने की कला सीखी। प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र शीतलाखेत अल्मोड़ा के प्रभारी त्रिवेंद्र कुमार ने पहाड़ी इलाकों में औषधीय पौधों के महत्व और उनके गुणों की जानकारी दी। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कह...