देहरादून, सितम्बर 27 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यटन दिवस पर कहा कि उत्तराखंड आने वाले समय में वैश्विक पर्यटन स्थल बनेगा। खास तौर पर एडवेंचर और वेलनेस टूरिज्म के क्षेत्र में राज्य नई पहचान बनाएगा। सीएम ने विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर जारी अपने संदेश में कहा कि रोड और एयर कनेक्टिविटी के विस्तार से उत्तराखंड में पर्यटन को गति मिलेगी। यह उत्तराखंड की आर्थिकी के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन दिवस का उद्देश्य लोगों को पर्यटन के महत्व के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से पहाड़ पर रेल का सपना पूरा होने जा रहा है। राज्य में होमस्टे को और बढ़ावा दिया जा रहा हैं। इससे ग्रामीण पर्यटन तथा आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी। सीएम ने कहा कि पर्यटन उत्तराखंड के विकास और रोजगार दोनों का आधार है। पर्यटन स्थल ह...