लखनऊ, अक्टूबर 5 -- अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के 13वां राज्य सम्मेलन में रविवार को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने वंदना राय को अध्यक्ष और सीमा कटियार को सचिव चुना। मधु गर्ग, सरोज कुशवाहा व नीलम तिवारी का चयन उपाध्यक्ष पद पर किया गया है। इसके साथ ही सुमन सिंह को कोषाध्यक्ष और लालमणि व सुधा सिंह को सहसचिव नियुक्त किया गया। हुसैनाबाद स्थित नेहरू युवा केन्द्र के सभागार में एडवा के राज्य सम्मेलन में 15 जिलों से आयीं महिला प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। महिलाओं के विचार विमर्श में जो मुद्दे प्रमुख रूप से उभरकर आये, उसमें गांवों में बेरोज़गारी की समस्या, राशन वितरण, बढ़ती महंगाई, महंगी होती उच्च शिक्षा प्रमुख थे। एडवा ने बिजली के निजीकरण का भी विरोध जताया। सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद सुभाषिनी...