अररिया, जून 22 -- अररिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा)का शनिवार को पेंशनर भवन में दूसरा जिला सम्मेलन आयोजित हुआ।सम्मेलन शुरुआत झंडोत्तोलन कर किया गया।शहीद वेदी पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।अमेरिका देवी,नुजहत बानो,सुनीता देवी,सावो खातुन की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन का संचालन हलीमा खातुन और रंजु देवी ने किया।सम्मेलन में शहीद व दिवंगत साथियों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया।सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन रामपरी देवी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवा ने किया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए रामपरी देवी ने जिला, राज्य और देश में महिलाओं का हालात पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान बिहार और केंद्र सरकार मजदूर और किसान विरोधी है। इसे आम अवाम मजदूर किसान का कोई परवाह नहीं है।य...