रांची, जून 22 -- नामकुम, संवाददाता। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की रांची जिला कमेटी का आठवां सम्मेलन रविवार को नामकुम के साथी शांति उरांव नगर में हुआ। इसमें पूर्वी और पश्चिमी जिला कमेटियों का भी गठन किया गया। पूर्वी जिला कमेटी में रंगोवती देवी को अध्यक्ष, लक्ष्मी मुंडा को सचिव और 17 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। वहीं, पश्चिमी जिला कमेटी में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ। कीर्ति सिंह मुंडा को अध्यक्ष और सीमा केरकेट्टा को सचिव चुना। एडवा की प्रदेश सचिव वीणा लिंडा ने सभी नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई देते हुए आंदोलनरत रहने पर जो दिया। कार्यक्रम के दौरान आगमी 18 और 19 जुलाई को साहेबगंज में होनेवाले सम्मेलन के लिए 20 प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...