फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। पलवल पुलिस ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा के दौरान सुगम यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। डीएसपी मनोज वर्मा ने लोगों से अपील की कि वे पदयात्रा मार्ग पर अनावश्यक यात्रा से बचें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें। 10 से 13 नवंबर के बीच यात्रा पलवल जिले से गुजरेगी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। डीएसपी ने बताया कि यह पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के श्री कात्यायनी मंदिर से शुरू होकर 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होगी। यात्रा के दौरान आम नागरिकों और श्रद्धालुओं दोनों की सुविधा के लिए पलवल पुलिस ने विस्तृत योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि यात्रा के दौरान किसी को असुविधा न हो और यातायात स...