एटा, जून 2 -- शासन से पांच नई एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एंबुलेंस जनपद में भेजी गई हैं। इसमें लोगों को वेंटिलेटर, कार्डिक मॉनीटर से जांच एवं ऑक्सीजन सुविधा मिल रही है। पूर्व में संचालित एंबुलेंस पुरानी होने पर जिले में पांच नई एएलएस एंबुलेंस आई है, जिसके बाद जनपद में इनकी संख्या छह हो गई है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शासन से नई पांच एएलएस एंबुलेंस जनपद में भेजी गई है। यह एंबुलेंस पूर्व से जनपद में संचालित हो रही एंबुलेंस पुरानी होने पर भेजी गई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद जनपद में एएलएस एंबुलेंस की संख्या छह हो गई है। सीएमओ ने बताया कि यह एंबुलेंस अत्याधुनिक चिकित्सा, जांच सुविधा से लैंस है। इनमें मरीजों को वेंटिलेटर, कार्डिक मॉनीटर और ऑक्सीजन सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इन एंबुलेंस से अति गंभीर घायल, बीमार ...