पीलीभीत, जून 21 -- भट्टे पर लेबर भेजने के नाम पर रुपए लेने के बाद लेबर काम पर नहीं भेजी। रुपए वापस मांगने पर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। शाहजहांपुर के बंडा के गांव नरिंदापुर निवासी रामभरोसे ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपस लगाते हुए बताया है कि उसने दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव रहमान गंज निवासी शख्स को भट्टे पर लेबर भेजने के लिए पैंतबोझी के चार लोगों को 66 हजार, बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर को 25 हजार, जगदीश पुर को 45 हजार, लखनऊ कला में 1 लाख 6 हजार रुपए दिलवाए थे। पर भट्टे पर लेबर नहीं पहुंची। जब पीड़ित ने रुपए वापस मांगे। आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान...