धनबाद, जुलाई 9 -- रौशन कुमार सिन्हा, धनबाद प्रीपेड मोड में जिन घरों में मीटर चल रहा है, वैसे लोगों को अब एडंवास बिल जमा करना अनिवार्य है। किसी प्रकार का बकाया रहने पर घर का कनेक्शन काट दिया जाएगा। धनबाद में यह व्यवस्था इसी महीने के अंत तक लागू कर दी जाएगी। बता दें कि धनबाद सर्किल में एक लाख तीन हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगा है। इसमें 82 हजार घरों में प्रीपेड मोड पर बिल जेनरेट हो रहा है। बता दें कि डेढ़ लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। पांच किस्तों में कर सकते हैं बकाया भुगतान विभाग के सहायक अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि बिजली उपभोक्ताओं की जो सिक्यूरिटी मनी जमा थी, वह राशि उनके बिल में एडजस्ट कर दी गई है। अब प्रीपेड मोड में चल रहे मीटर के जितने बिल का मैसेज मोबाइल पर आ रहा है, उसका भुगतान करना है। वह भी राशि से अधिक करना है। ...