बस्ती, अगस्त 5 -- बस्ती। बस्ती मंडल के बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जनपदों के 631 शाखा डाकघर, 63 उपडाकघर और दो प्रधान डाकघरों में मंगलवार को जमा-निकासी सेवा नहीं शुरू हो सकी। डाक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पूरी तैयारी के साथ सोमवार को एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी 2.0 (एपीटी 2.0) को लांच किया गया। लेकिन पहले दिन से ही साफ्टवेयर सिस्टम ने साथ नहीं दिया। सर्वर की समस्या से पूरे दिन कर्मचारी जूझते रहे। ओटीपी नहीं मिल पाने से लेन-देन की प्रक्रिया डाकघरों में ठप रही। मंगलवार को भी यही हालात नजर आए। इसके लिए विभिन्न काम लेकर डाकघर पहुंचे उपभोक्ताओं को भी परेशान होना पड़ रहा है। कई उपभोक्ता प्रधान डाकघर पर सर्वर ठीक होने का इंतजार मंगलवार की सुबह दस बजे से ही करते नजर आए। लेन-देन के साथ ही रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट की बुकिंग भी नहीं हो पा रही है।...