नई दिल्ली, मई 22 -- एडवांस टिप को लेकर ऑनलाइन राइड बुकिंग वाले प्लेटफॉर्म की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) उबर के अलावा ओला और और रैपिडो की जांच कर रहा है। CCPA जांच के जरिए यह पता लगाना चाहता है कि क्या कंपनियां यूजर्स को तेज और तुरंत सर्विस के बदले में एडवांस टिप देने के लिए मजबूर कर रही हैं या फिर उन्हें उकसा रही हैं।क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "CCPA ओलाकैब और रैपिडो जैसे अन्य ऐप की जांच कर रहा है। अगर कंपनियां इस तरह की प्रक्रिया में लिप्त पाई जाती हैं तो उन्हें भी नोटिस भेजा जाएगा।" उन्होंने कहा कि एडवांस टिप की प्रथा बेहद चिंताजनक है। मंत्री ने आगे लिखा कि तेज सेवा के लिए उपयोगकर्ताओं को एडवांस रूप से टिप देने के लिए ...