बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- एडवांस की राशि नहीं लौटाने वाले 11 अभिंयताओं को नोटिस सिंचाई प्रमंडल बिहारशरीफ से जुड़ा है मामला, एक माह में जमा करानी होगी राशि ऑडिट के क्रम में महालेखाकर ने पकड़ी गड़बड़ी बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। अग्रिम राशि नहीं लौटाने वाले सिंचाई विभाग के 11 अभियंताओं को नोटिस भेजा गया है। नोटिस देकर एक माह में राशि लौटाने की चेतावनी दी गयी है। जिन अभियंताओं पर यह आरोप है, उनमें कार्यपालक अभियंता सहदेव कुमार, सहायक अभियंता नालिनी प्रसाद, राम सिंह, अनिल कुमार, रविशंकर सिंह, मुद्रिका प्रसाद, अंशुमान ठाकुर, विक्रमा सिंह, रघुवीर प्रसाद, रामस्नेही सिंह व कनीय अभियंता नर्वेश्वर सिंह शामिल हैं। सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि ये सभी लोग सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अखबार में विज्ञापन छपाकर राशि लौटाने जाने को कह...