नई दिल्ली, जुलाई 29 -- ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्पिनर एडम जैम्पा जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मुकाबले में उतरे तो उन्होंने एक स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने T20I क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं। एडम जैम्पा से पहले इस उपलब्धि तक ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन ही खिलाड़ी पहुंचे हैं। इनमें से दो खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं, जबकि एक खिलाड़ी अभी भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव है। एडम जैम्पा सोमवार 28 जुलाई 2025 (भारत में 29 जुलाई) को जब सेंट किट्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में उतरे तो वह उनका ऑस्ट्रेलिया के लिए 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच था। इस तरह वे ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, पूर्व ओपनर डेविड...