नई दिल्ली, मई 4 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया। एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स नौ मुकाबले हार चुकी है टूर्नामेंट में अब आगे नहीं बढ़ पाएगी। प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चेन्नई पहली टीम थी। वहीं बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले के दौरान एडम गिलक्रिस्ट चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी द्वारा खलील अहमद को 19वें ओवर में गेंद देने के फैसले से नाखुश दिखे। तेज गेंदबाज खलील अहमद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवर में 32 रन दिए और फिर पारी के आखिर में गेंदबाजी करने के लिए आए। रोमारियो शेफर्ड ने उनके ओवर में 33 रन बटोरे, जिसकी बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रन बनाए। गिलक्रिस्ट ने खलील को वापस भेजने ...