नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने शनिवार को एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। उन्होंने पांच बार ये कारनामा करके दिखाया है। एलेक्स कैरी शनिवार को ब्रिसबेन खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि इस दौरान उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के खास क्लब में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम ...