अल्मोड़ा, जुलाई 21 -- अल्मोड़ा। मुख्यालय के एडम्स जलाशय से देरी से पानी की आपूर्ति हुई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि।बाद में जल संस्थान ने आपूर्ति सुचारू कर दी। बिष्टाकुड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर क्षेत्र, एडम्स स्कूल परिसर, चीनाखान, पूर्वी पोखरखाली, सिद्धपुर, होमगार्ड कालोनी, ढूंगाधारा, बल्ढौटी, न्यू कालोनी ढूंगाधारा, बल्ढौटी, सिकुड़ा, मकेड़ी व गोलनाकरड़िया के लोग पानी का इंतजार करते रहे। लोगों का कहना है कि बीते दो-तीन दिन पहले भी इसी तरह की समस्या हुई थी। स्थानीय नवीन जोशी, प्रेम प्रकाश, विजय जोशी, कमलेश जोशी, आदित्य मोहन, चेतन प्रकाश, हंसा दत्त, सुनील डालाकोटी आदि ने पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है। ताकि उपभोक्ताओं को नियमित समय पर जलापूर्ति हो सके। अवर अभियंता उमंग शर्मा के अनुसार एडम्स क्षेत्र में सुबह बिजली व्यव...