आरा, अगस्त 1 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की संबद्ध इकाई महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनियां, कैमूर में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग और राज्यपाल सचिवालय के आदेश की अवहेलना किए जाने के मामले पर विवि प्रशासन ने संज्ञान लिया है। मामला एससी और एसटी छात्रों और सभी कोटि की छात्राओं से नामांकन शुल्क लिए जाने का है। शिकायत पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नामांकन सेल के नोडल अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। मालूम हो कि स्नातक के नामांकन में छात्राओं एवं अनुसूचित जाति/ जनजाति के छात्रों से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने की शिकायत विवेक कुमार की ओर से की गई है। इस पर राज्यपाल सचिवालय ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को पत्राचार करते हुए पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है। इस बाबत वीर कुंवर सिंह विवि ने कॉलेज को पूरे...