नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- उच्च शिक्षा के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले फर्जी संस्थानों को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सख्त चेतावनी जारी की है। आयोग ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में चल रही फर्जी यूनिवर्सिटियों में दाखिला लेने से बचें। UGC ने साफ कहा है कि इन तथाकथित विश्वविद्यालयों की डिग्रियां न तो मान्य हैं और न ही नौकरी या आगे की पढ़ाई में काम आएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...