नई दिल्ली, अगस्त 29 -- -- 1.34 करोड़ नकद, 6 महंगे मोबाइल फोन व एक लैपटॉप जब्त, 31 से ज्यादा मामले हैं दर्ज -- गिरोह दिल्ली के अच्छे कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगता था मोटी रकम -- 12वीं पास किए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को बल्क एसएमएस भेजकर झांसे में लेता था गिरोह नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। द्वारका जिला साइबर पुलिस ने एक एडमिशन फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश करके दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के कब्जे से पुलिस ने 1.34 करोड़ रुपये नकद, छह महंगे मोबाइल फोन व लैपटॉप बरामद किया है। आरोपियों से बरामद नकदी के बारे में आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी दिल्ली एनसीआर इलाके में मैनेजमेंट कोटे से नामी कॉलेजों में दाखिले के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। आरोपि...