फिरोजाबाद, मई 1 -- नगर में बच्चों के प्रवेश को लेकर कोचिंग सेंटर संचालकों के बीच चल रही आपसी प्रतिस्पर्द्धा गुरुवार को खुलकर सड़क पर आ गई, जब कोचिंग सेंटर में प्रवेश को लेकर संचालकों में जमकर मारपीट हो गई। नगर के स्टेशन रोड पर कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं। जहां बच्चों को अपने कोचिंग में एडमिशन लेने के लिए दो कोचिंग संचालक आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से गाली गलौज होने लगी। देखते ही देखते स्टेशन रोड पर जंग का अखाड़ा बन गया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...