लखीमपुरखीरी, अप्रैल 7 -- लखीमपुर। बेसिक के स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराने, शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग न्याय पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक कराएगा। जल्द ही नुक्कड़ नाटकों की शुरुआत की जाएगी। जिले में नुक्कड़ नाटक के लिए दो संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई है। नुक्कड़ नाटक को पहुंचने वाली टीम गांव वालों को बुलाएगी। बच्चों का एडमिशन स्कूलों में कराने को प्रेरित करेगी। बेसिक के स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षकों को अभिभावकों से सम्पर्क करने को कहा गया है। मलिन बस्तियों, झुग्गी झोपड़ी में सम्पर्क कर सभी बच्चों का एडमिशन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं अभिभावकों को जारूक करने के लिए अब विभाग नुक्कड़ नाटकों का सहारा लेगा। जिले की सभी 157 न्याय पंचायतों में नु...