सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा को एडमिशन दिलाने के नाम पर युवक ने एक कॉलेज का फर्जी सर्टिफिकेट थमा दिया, जिससे छात्रा का एडमिशन नहीं हो पाया और उसके दो वर्ष भी बर्बाद हो गए, जबकि आरोपी ने परिजनों से 35 हजार रुपये भी वसूले। कोतवाली मंडी में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली मंडी की मेहंदी सराय के निवासी मोहम्मद नौशाद के मुताबिक उसकी बेटी नबीहा नीट की तैयारी कर रही थी। आरोप है कि एडमिशन कराने के लिए आरोपी सूफियान निवासी पीर वाली गली नंबर 12 ने एक स्कूल का फर्जी सर्टिफिकेट बनवा यह कहकर दे दिया कि 22 अक्टूबर 2024 को बेटी का दिल्ली में एडमिशन हो जाएगा। मगर बेटी का एडमिशन नहीं हुआ, जबकि 20 अप्रैल 2024 को आरोपी सूफियान ने इसके लिए उनसे 35 हजार रुपये भी ले लिए थे। आठ जून 2025 को भी थाने में आरोपी के खिलाफ प्र...