लोहरदगा, फरवरी 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। एडमिनिस्ट्रेटिव फेलोशिप टीम ने शनिवार को लोहरदगा किस्को प्रखण्ड मुख्यालय के समीप स्थित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे कार्यो की जानकारी ली गई। साथ ही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर टीम द्वारा सिलाई सेंटर के विभिन्न गतिविधियों को समझते हुए और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं सरकारी कार्यो के आलावे प्राइवेट बिजनेस को बेहतर बनाते हुए अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने की संबंध में प्रोत्साहित किया गया। साथ ही सरकारी कार्यो के आलावे प्राइवेट कार्य में उपलब्धता सुनिश्चित व मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया औऱ अन्य माध्यमों का उपयोग का करने की सलाह दी गई। साथ ही बिजनेस को विस्तार करने को लेकर प्र...