मधुबनी, जनवरी 13 -- तेतरिया,। राजेपुर थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव के विनोद चौधरी की 19 वर्षीया पुत्री अनुराधा कुमारी की मंगलवार को मुजफ्फरपुर में ट्रक ने बाइक में ठोकर मारने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मौत के बाद एडमिट कार्ड से अनुराधा की पहचान हुई।मृतका के पिता विनोद चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरपुर जगरनाथ मिश्रा महाविद्यालय से बीए पार्ट वन की परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड के लिए घर से गयी थी। एडमिट कार्ड लेकर बाइक से घर लौट रही थी। इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में ठोकर मारी, जिससे मौत हो गई। मृतका अनुराधा कुमारी की परीक्षा 6 फरवरी से होने वाली थी। मृतका दो बहन में सबसे छोटी थी। बड़ी बहन आरती कुमारी की शादी हो गई है। दो भाई में सुजीत कुमार की शादी हो गयी है। घटना की खबर मिलते ही मृतक...