भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। छात्रों से इंटरमीडिएट के प्रवेश पत्र के लिए अवैध उगाही तथा प्रैक्टिकल की परीक्षा में अधिक अंक देने का प्रलोभन दे अवैध राशि की उगाही मामले में जिला शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक समेत जिले के दो शिक्षकों को निलंबित किया है। वहीं एक प्रधानाध्यापक को प्रैक्टिकल परीक्षा में अधिक अंक दिलाने के मामले में संलिप्तता पाते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन कर दिया है। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने निर्देश जारी किया है। दरअसल, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलहन खजुरिया में इंटर के छात्रों को प्रवेश पत्र देने के बदले 100 रुपये प्रति छात्र लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। जिला शिक्षा विभाग की ओर से मामले की जांच सन्हौला बीईओ से कराई गई। जांच में मामल...