बरेली, अप्रैल 25 -- सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होने की अफवाह फैलाकर बधाई बटोरने वाली छात्रा पोल खुलने पर गायब हो गई है। गुरुवार को पुलिस ने उसे थाने बुलाया था लेकिन वह नहीं पहुंची। घर से भी वह पूरे दिन नदारद रही। मंगलवार को जारी यूपीएससी के रिजल्ट में रुद्रपुर गांव के किसान ओमकार मौर्य की बेटी सरवन कुमारी ने अपना नाम सृष्टि बताकर 145वीं रैंक हासिल करने का दावा किया था। तमाम लोगों ने बधाइयां देकर उन लोगों के साथ खुशी मनाई थी। दिन भर बधाई देने वालों का उनके घर तांता लगा रहा और सोशल मीडिया पर भी खूब शुभकामनाएं मिलीं। मगर बुधवार को छात्रा की पोल खुल गई, पता चला कि जिस एडमिट कार्ड को उसने अपना बता कर बधाइयां स्वीकार कीं, वह उसका नहीं है। उसने एडमिट कार्ड को एडिट कर अपना फोटो और रोल नंबर, पता आदि बदल दिया। पोल खुलने पर उसने थाना भमोरा में ...