मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता शिक्षकों के एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर करने को लेकर रविवार को भी शिक्षा विभाग का कार्यालय खुला रहा। 24 सितंबर से होने वाली सक्षमता परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने इसका निर्देश जारी किया था। सक्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड पर डीपीओ से हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य किया गया है। बिना हस्ताक्षर वाले एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रविवार को स्थापना कार्यालय में दर्जनों शिक्षक हस्ताक्षर कराने के लिए पहुंचे। यह परीक्षा सीबीटी मोड में होनी है। पटना में इसके लिए केन्द्र बनाया गया है। जिले से 500 से अधिक शिक्षक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 24 से 27 सितंबर तक दो पाली में यह परीक्षा ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...