कटिहार, दिसम्बर 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस परीक्षा में कटिहार जिले से 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन 10 से 16 जनवरी के बीच तीन चरणों में किया जाएगा। कदाचार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के उद्देश्य से इस बार परीक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। अभ्यर्थियों को जारी किए जाने वाले ई-एडमिट कार्ड पर केवल जिला आवंटन की जानकारी होगी, जबकि परीक्षा केंद्र का नाम और कोड एडमिट कार्ड पर अंकित नहीं रहेगा। आयोग द्वारा यह जानकारी अलग से डैशबोर्ड पर उपलब्ध कराई जाएगी। पहले चरण की परीक्षा 10 और 11 जनवरी को आयोजित होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 3 जनवरी से यह जानकारी मिल जाएगी कि वे किस चरण की परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, परीक्षा...