पूर्णिया, मार्च 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित विशेष परीक्षा के एडमिट कार्ड पर तिथि और पाली का उल्लेख नहीं होने के कारण कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी। शनिवार को छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति एवं डीएसडब्लू को ईमेल के जरिये एक आवेदन भेजा है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि स्नातक पार्ट टू 2025 का परीक्षा का एडमिट कार्ड पर तिथि, समय और पाली का जिक्र नहीं होने के कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गये हैं। स्नातक पार्ट टू 2025 की विशेष परीक्षा का कार्यक्रम दो बार निकाला गया और परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर तिथि,समय एंव सीटिंग का जिक्र नहीं होने के कारण कई परीक्षार्थी विशेष परीक्षा पार्ट टू का देने से वंचित हो गये। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा आन...