समस्तीपुर, जनवरी 21 -- वारिसनगर। प्रखंड के सतमलपुर पंचायत स्थित रहीमुद्दीन 2 उच्च विद्यालय में एडमिट कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित मैट्रिक एवं इंटर के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को सतमलपुर चौक के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान छात्रों ने टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रही। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 फरवरी से व मैट्रिक की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होने वाली है, लेकिन अब तक किसी को भी एडमिट कार्ड नहीं मिला है। छात्रों का आरोप है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति कुमारी द्वारा लगातार झूठा आश्वासन दिया जा रहा था। बुधवार को जब छात्र विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाध्यापिका के कार्यालय में ताला लटका मिला, जिससे आक्रोश और बढ़ गया। आक्रोशित छात्र-छात्राएं विरोध में नार...