कोडरमा, सितम्बर 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि झुमरी तिलैया स्थित कैंब्रिज टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के डीएलएड छात्रों ने सोमवार को कॉलेज परिसर में हंगामा किया। सभी का आरोप था कि मंगलवार से उनकी परीक्षा है, मगर कॉलेज प्रबंधन की ओर से सोमवार की शाम तक एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया था। छात्रों की नाराजगी का सूचना पाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य कॉलेज पहुंचे। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज ने फीस लेने के बावजूद उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार का कहना है कि एडमिट कार्ड दे दिए गए हैं। जो हंगामा कर रहे हैं, वह उनके कॉलेज के छात्र नहीं हैं। इस पर छात्रों ने मोबाइल यूपीआई के जरिए कॉलेज को भेजे गए शुल्क का प्रमाण दिखाया। इधर, हंगामा और विरोध बढ़ता देख प्राचार्य समेत अन्य कर्मचारी कॉलेज कार्...