नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- भारत से हारकर भी साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम को अपनी टीम पर गर्व है। हो भी क्यों ना.350 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जब कोई टीम महज 11 रन पर अपने टॉप-3 बल्लेबाजों को खो देती है और उसके बावजूद टीम 332 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहती है तो कप्तान को तो गर्व महसूस होगा ही। साउथ अफ्रीका ने इस रनचेज में एक समय पर भारत की सांसे बढ़ा दी थी, मगर अंत में मैच भारत की झोली में ही गया। मैच के बाद एडन मार्करम ने कहा कि उन्हें अपनी इस टीम पर गर्व है। उन्होंने इस दौरान 2 खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की। यह भी पढ़ें- भारत से हारकर भी इतिहास रच गया साउथ अफ्रीका, टूटा पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड एडन मार्करम ने मैच के बाद कहा, "हां, सच में गर्व है। चेंजरूम में बैठकर खिलाड़ियों को अपना काम करते देखना बहुत अच्छा लगता है। कभी...