कानपुर, जून 15 -- कानपुर, संवाददाता। नवाबगंज में नशेबाज की टोली एट होम में बिना बुलाए पहुंचने के बाद डीजे पर थिरकने लगी। एतराज जताने पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर मां-बेटे को बेरहमी से पीटा। रिश्तेदारों के आने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया है। बनियापुरवा की रहने वाली शकुंतला की तहरीर के अनुसार बेटे रतन की शादी के बाद छह जून को घर पर एट होम था। बेटे की शादी की खुशी में वह रिश्तेदारों के साथ नाच रही थीं। तभी गंगाघाट बलभद्र खेड़ा निवासी नशे में धुत रवि गौतम बिन बुलाए कार्यक्रम में आकर डीजे पर नाचने लगा। धक्का लगने पर विरोध जताया तो उसने अपने भाई राजेंद्र गौतम, अशोक उर्फ बड़के व लल्लू को बुला लिया। वे लोग भी नाचने लगे। डांस करने से मना करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर मार...