अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम ने बुधवार को मथुरा रोड स्थित एटूजेड प्लांट में 90 लाख रुपये के 30 ट्रक प्रतिबंधित व सिंगल यूज प्लास्टिक को निस्तारित कराया। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा एटूजेड प्लांट पहुंचे तो वहां पर बड़ी संख्या में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिला। जो कार्रवाई के दौरान जब्त कर एटूजेड प्लांट भेजा गया था। नगर आयुक्त ने तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। 19 सितंबर को रघुवीरपुरी वैभव गुप्ता के स्वामित्व वाले तीन मंजिला गोदाम सीज़ किया गया था। प्रतिबंधित प्लास्टिक का बाजार मूल्य लगभग 90 लाख रुपये आंका गया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की निगरानी में नगर निगम की टीम ने 4 कैटल क्रेचर, 10 टिप्पर व 10 ट्रैक्टरों की मदद से जब्त प्लास्टिक उत्पादों की तौल कराते हुए ए टू ज़ेड प्लांट में नियमानुसार निस्तारण की कार्रवाई ...