अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मथुरा रोड स्थित एटूजेड कूड़ा प्लांट हटाए जाने के लिए हुए प्रदर्शन से हिंदू युवा वाहिनी ने पल्ला झाड़ लिया है। सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि इस प्रदर्शन से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। रविवार को मथुरा रोड पर एटूजेड कूड़ा प्लांट हटाए जाने को लेकर प्रदर्शन हुआ था। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मुकदमा भी दर्ज किया था। सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी के ब्रजप्रान्त अध्यक्ष संजीव गौड़, ब्रजप्रान्त महामंत्री अरविंद पंडित ने कहा की कथित संगठन राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिसका हमारे संगठन हिंदू युवा वाहिनी से कोई भी लेना-देना नहीं है। हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संरक्षक निरंजनी पीठाधीश्वर केलशानंद गिरी महाराज हैं। अगर हमारे संगठन का नाम प्रय...