धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला खनन से जुड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देवाप्रभा पर राजस्व भूमि पर अतिक्रमण एवं रैयती भूमि पर ओबी डंप मामले में विधानसभा की विशेष समिति एवं अधिकारियों की टीम स्थल निरीक्षण करेगी। 18 से 21 सितंबर तक विशेष समिति धनबाद में कैंप करेगी। मौके पर एटी देवप्रभा, बीसीसीएल एवं डीजीएमएस के अधिकारियों को भी मौजूद रहने को कहा गया है। यह जानकारी झारखंड विधानसभा के संयुक्त सचिव रंजीत कुमार की ओर से धनबाद प्रशासन को जारी पत्र में दी गई है। मालूम हो कि निरसा विधायक अरूप चटर्जी एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो की शिकायत पर विशेष समिति का गठन विधानसभा अध्यक्ष ने किया है। कार्रवाई का प्रतिवेदन मांगा पत्र में धनबाद जिला प्रशासन से कहा गया है कि बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 10 एवं एटी देवप्रभा कंपनी बलियापुर अंचल के सुरंग...