धनबाद, जनवरी 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता लोदना क्षेत्र में एनटीएसटी कोलियरी में घटित घटना पर सांसद ढुलू महतो ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एटी देवप्रभा की गुंडागर्दी बीसीसीएल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की कमजोरी का नतीजा है। प्रशासन दोषियों पर एफआईआर दर्ज करे। वहीं बीसीसीएल एक पल की देर किए बिना देवप्रभा जैसी आउटसोर्सिंग कंपनी को ब्लैकलिस्ट करे। सांसद ने यूनियनों से भी आह्वान किया कि दंबग आउटसोर्सिंग कंपनियों के खिलाफ आगे आएं। इस तरह की आउटसोर्सिंग कंपनियां बीसीसीएल और धनबाद को बचाने के लिए नहीं बल्कि लूटने के लिए हैं। यह बात सांसद ने सेंट्रल अस्पताल में कहीं। वे घायल बीसीसीएल कर्मियों को देखने शुक्रवार को पहुंचे थे। सासंद ने कहा कि एटी देवप्रभा से जुड़े असामाजिक तत्वों द्वारा बीसीसीएल के कर्मियों एवं अधिकारियों से की गई म...