बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) के माध्यम से यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट और मासिक टिकट का नवीनीकरण करना आसान हो गया है। यात्री एटीवीएम का प्रयोग कर आसानी से टिकट प्राप्त करते हैं। यात्रियों को टिकट लेने को अब काउंटर पर लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ रहा। बड़े 36 स्टेशन 52 आधुनिक एटीवीएम लगाए गए हैं। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया, यात्रियों को स्मार्ट कार्ड से भुगतान पर 150 किमी. की दूरी तक के किराये पर 03 प्रतिशत का बोनस भी दिया मिलता है। यात्री स्मार्ट कार्ड बनवाने को स्टेशनों के टिकट बुकिंग कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...