मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के यूटीएस हॉल में लगे ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) का सेंसर सोमवार को कुछ देर के लिए खराब हो गया। इससे जेनरल टिकटों की छपाई अधूरी होने लगी। यात्रियों की शिकायत पर मशीन को बंद कराया गया। फिर उसे दुरूस्त कराकर करीब 10-15 मिनट के बाद चालू कर दिया गया। दो बार ठीक होने के बाद एटीवीएम मशीन से छपाई सही होने लगी। अधूरी छपाई वाले टिकट को यूटीएस काउंटर पर रद्द कर दिया गया। यात्रियों को पुन: टिकट दिया गया। मुजफ्फरपुर से बेंगलुरू जाने के लिए 15228 बेंगलुरू एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। सुबह करीब पौने सात बजे एक युवक ने एटीवीएम से यूपीआई के माध्यम से बेंगलुरू का तीन टिकट निकाला। उसकी छपाई अधूरी निकली। इसे लेकर वह यूटीएस काउंटर पहुंचा। काउंटर पर मौजूद बुकिंग क्लर्क ने टिकट को रद्द कर दि...